भेल भोपाल।
बीएचईएल भोपाल में सोमवार को मेसर्स ओएनजीसी के अधिकारियों के लिए “अल्टरनेटर-समस्या निवारण एवं रखरखाव पहलुओं” पर तीन दिवसीय ग्राहक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन टीयू सिंह, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने किया। इस अवसर पर सुरेखा बंछोर, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास), संकाय सदस्य शिशु पाल, वरिष्ठ प्रबंधक (टीएमई) एवं विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे ।
अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि मेसर्स ओएनजीसी हमारा सम्मानित ग्राहक है। हम हमेशा दक्षता, उत्पाद की गुणवत्ता और त्वरित सेवाएँ प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि सीखना एक व्यावहारिक अनुभव है। यह दोनों संगठनों के लिए एक पारस्परिक शिक्षण मंच है। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए उपकरणों की महत्ता, उनके सामने आने वाली परिचालन चुनौतियों एवं समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक किसी भी सहायता को समझने पर ज़ोर दिया। ]
यह भी पढ़िए: जवाहर लाल नेहरू स्कूल से निकली साईकिल रैली
कार्यक्रम के पूर्व श्रीमती बंछोर ने सभी प्रतिभागियों को मॉड्यूल के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उमेश कुमार सावले, प्रबंधक (मानव संसाधन विकास) ने किया।