भेल भोपाल।
बीएचईएल में सोमवार को बीएचईएल के समस्त केंद्रीय नेताओं की कॉरपोरेट प्रबंधन की एक ऑनलाइन बैठक हुई। इसमें देर रात्रि भत्ता, हॉलिडे होम, व अन्य मुद्दों जैसे वेल्डिंग अलाउन्स, पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल ट्रस्ट की बैठक को शीघ्र आयोजित करना, मृतक के परिवारों को मृतक कर्मचारी के रिटायरमेंट तक आवास सुविधा मिलना जैसे मुदृदे शामिल थे, लेकिन इन पर कोई निर्णय नहीं हुआ और बैठक अगली ज्वाइंट कमेटी तक टाल दी गई।
यह भी पढ़िए: जवाहर लाल नेहरू स्कूल से निकली साईकिल रैली