12.4 C
London
Saturday, September 13, 2025
Homeभोपालभोपाल को मिलेगी 195 नई ई-बसों की सौगात, 6 महीने में शुरू...

भोपाल को मिलेगी 195 नई ई-बसों की सौगात, 6 महीने में शुरू होगी ‘पीएम ई-बस सेवा’

Published on

भोपाल में बढ़ते ट्रैफिक और खराब हो चुकी लो-फ्लोर बस सेवा के बीच, एक अच्छी खबर सामने आई है, जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. भोपाल शहर को 195 नई ई-बसों की सौगात मिलने वाली है, जिससे लोगों का सफर आसान हो जाएगा. सोमवार को भोपाल में एक बड़ी बैठक हुई, जिसमें ‘प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना’ पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई. इसके बाद शहर में नई इलेक्ट्रिक बसों के संचालन पर सहमति बन गई है. बताया जा रहा है कि नई ई-बसों को दो चरणों में चलाया जाएगा, ताकि शहर में यात्रियों को आने-जाने में सुविधा मिल सके.

भोपाल में बदहाल लो-फ्लोर बस सेवा

एक समय में भोपाल के लोगों की लाइफलाइन मानी जाने वाली लो-फ्लोर बस सेवा अब पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है. कभी 24 रूटों पर 368 बसें चलती थीं, लेकिन आज केवल 4 रूटों पर 40 से 60 बसें ही चल रही हैं. ऐसे में 25 लाख से अधिक आबादी वाले भोपाल जैसे शहर में इतनी बसें अब अपर्याप्त साबित हो रही हैं. नागरिकों की मानें तो स्थिति ऐसी हो गई है कि प्रति 25,000 नागरिकों पर केवल एक बस उपलब्ध है. ज्यादातर लो-फ्लोर बसें या तो बंद पड़ी हैं या पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं, जिस कारण उनका संचालन नहीं हो रहा है. यही वजह है कि शहर में नई ई-बसों के संचालन की प्रक्रिया बनाई जा रही है.

6 महीने में शुरू होगा संचालन

सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में पूरा ध्यान प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना पर था. इसमें यह निर्णय लिया गया कि अगले छह महीनों में भोपाल में ई-बसों के संचालन के लिए जरूरी ढांचा तैयार किया जाएगा. इसके बाद कुल 195 इलेक्ट्रिक बसें दो चरणों में चलाई जाएंगी. भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ने भी माना है कि अधिकारियों की मिलीभगत और लापरवाही से बस सेवा बदहाल हुई है.

यह भी पढ़िए: एनटीपीसी प्रतिनिधि यूनियन के चुनाव में बीएमएस की जीत

हालांकि, नई ई-बसों का संचालन अगले 6 महीनों में शुरू हो सकता है, लेकिन फिलहाल लो-फ्लोर बसों की खराब स्थिति से आम लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. उम्मीद है कि जल्द ही मेट्रो सुविधा भी शुरू हो जाएगी, लेकिन जब तक सभी विकल्प शुरू नहीं हो जाते, यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Latest articles

भेल में 17 सितम्बर को मनाई जाएगी विश्वकर्मा पूजा, प्रवेश के लिए जारी हुए दिशा-निर्देश

भेल भोपाल।भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भोपाल में आगामी 17 सितम्बर 2025 को विश्वकर्मा...

भेल कर्मचारियों की मांगों को लेकर दिल्ली में कॉर्पोरेट प्रबंधन एवं ऐबू यूनियन के पदाधिकारियों के बीच बैठक

भेल भोपाल।बीएचईल कॉर्पोरेट कार्यालय में ऑल इंडिया बीएचईल एम्प्लॉईज यूनियन संबद्ध निफ्टु (दिल्ली एनसीआर)...

आगामी जेसीएम की बैठक में होगा पीपीपी बोनस का फैसला— BHEL -संयुक्त उप-समिति की बैठक

नई दिल्ली।BHEL में प्लांट परफॉरमेंस फॉर्मूला पर उप समिति की बैठक 12 सितंबर 2025...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

More like this

भोपाल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के नाम पर चार लाख की ठगी

भोपाल।राजधानी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है।...

भोपाल का 90 डिग्री वाला पुल सुरक्षित, मंत्री राकेश सिंह ने बताया सही

भोपाल।जिस 90 डिग्री एंगल वाले पुल में खामियां बताकर आठ अफसरों को सस्पेंड...

सीएम ने किया पीएम-मित्रा पार्क परियोजना की तैयारियों का निरीक्षण

भोपाल।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल...