भोपाल
एनटीपीसी प्रतिनिधि यूनियन के चुनाव में बीएमएस की जीत,2 सितंबर 2025 को एनटीपीसी टांडा परियोजना में एनबीसी 2025 के प्रतिनिधि यूनियन के चुनाव संपन्न हुए। प्रतिनिधि यूनियन के चुनाव में भारतीय मजदूर संघ की एनटीपीसी टांडा इकाई एनटीपीसी टांडा उत्पादन उपक्रम मजदूर संघ ने भारी बहुमत से विजयश्री प्राप्त की।
. कुल कर्मचारियों की संख्या – 83
. कुल पड़े वैध मतों की संख्या – 81
. BMS की टांडा इकाई को प्राप्त कुल मत – 50 (मत प्रतिशत – 61%)
. AITUC की टांडा इकाई को प्राप्त कुल मत – 31 (मत प्रतिशत – 39%)
यह भी पढ़िए: जवाहर लाल नेहरू स्कूल से निकली साईकिल रैली
*भारतीय मजदूर संघ की टांडा इकाई एनटीपीसी की राष्ट्रीय द्विपक्षीय वार्ता परिषद में एनटीपीसी टांडा के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करेगी । इस परिषद सहित सभी द्विपक्षीय वार्ता में एनटीपीसी टांडा की ओर से 2 प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।