भेल भोपाल।
बीएचईएल के महाप्रबंधक एवं प्रमुख ने पोलावरम हाइड्रो पावर प्लांट परियोजना यूनिट-1 के लिए बाटम शाफ्ट को दिखाई हरी झंडी,बीएचईएल भोपाल में प्रदीप कुमार उपाध्याय, महाप्रबंधक एवं प्रमुख ने पोलावरम हाइड्रो पावर प्लांट परियोजना यूनिट-1 के लिए विनिर्मित बाटम शाफ्ट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विकास खरे,रुपेश तेलंग, जीपी बघेल, आलोक सेंगर, जे चटर्जी, नरेश सिंह, जगरनाथ उरांव, विशाल शर्मा, राजेश सिंह यादव एवं एचजीएम विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़िए: Flipkart Big Billion Days: अब तक की सबसे बड़ी सेल, जानें क्या होंगे खास ऑफर्स!
उल्लेखनीय है कि यह बाटम शाफ्ट अभी तक का अधिकतम वजन वाला हाइड्रो जनरेटर शाफ्ट है, जिसका वजन लगभग 62 मीट्रिक टन है । इस शाफ्ट की मशीनिंग का समस्त कार्य ब्लॉक-2 एचजीएम विभाग के मशीन शाप में किया गया है। यह पोलावरम हाइड्रो पावर प्लांट परियोजना आन्ध्र प्रदेश के एलुरु जिले में गोदावरी नदी पर निर्माणधीन 960 मेगावाट जल विद्युत परियोजना है। प्रासंगिक है कि बीएचईएल इस परियोजना के लिए अब तक का सबसे बड़े आकार का हाइड्रो जनरेटर का विनिर्माण कर रहा है।