भेल भोपाल।
मंत्री कृष्णा गौर ने किया साकेत नगर मंडल 3 करोड़ 90 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन,भारतीय जनता पार्टी साकेत मंडल वार्ड 57 के तत्वावधान में व्यंजन रेस्टोरेंट के सामने शक्तिनगर मार्केट में कैरियर कॉलेज से डीआरएम तक बनने वाली आरसीसी रोड का भूमिपूजन मंत्री कृष्णा गौर ने किया।
यह भी पढ़िए: 10 लाख के 35 मोबाइल बरामद
इसकी लागत 3 करोड़ 90 लाख की है। सुबह 110 बजे भूमि पूजन कार्यक्रम में पार्षद सुरेंद्र बाडीका, प्रताप सिंह बैस, अर्चना परमार, नीरज सिंह, मंडल पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष, संयोजक, साकेत शक्ति केंद्र के प्रभारी, कनिष्ठ एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता और बडी संख्या में साकेत शक्ति नगर के रहवासी उपस्थित थे।