भेल भोपाल।
यूनाइटेड मलयाली एसोसिएशन भोपाल में 6 सितंबर को मनाएगा ओणम उत्सव,यूनाइटेड मलयाली एसोसिएशन (यूएमए), ओणम 2025 का भव्य उत्सव आयोजित करेगा। यह आयोजन शनिवार, 6 सितंबर 2025 को शाम 6:30 बजे से भोपाल के प्रतिष्ठित कैम्पियन स्कूल सभागार में होगा। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, पारंपरिक अनुष्ठान और एकता, समृद्धि एवं उत्सव की भावना परिलक्षित होगी जो ओणम का असली स्वरूप है।
यह भी पढ़िए: 10 लाख के 35 मोबाइल बरामद
ओणम, केरल का वार्षिक फसल उत्सव, अत्यंत उल्लास के साथ राजा महाबली की स्मृति में मनाया जाता है, जिनका शासनकाल समृद्धि, समानता और सौहार्द का स्वर्ण युग माना जाता है। पौराणिक महत्व से परे, ओणम वसंत ऋतु और भरपूर फसल के आगमन का प्रतीक भी है, जब परिवार और समुदाय हर्षोल्लास के साथ एकत्र होकर जश्न मनाते हैं। यद्यपि ओणम की आधिकारिक तिथि 5 सितंबर 2025 है, यूएमए ने कार्यरत परिवारों, विद्यार्थियों और शुभचिंतकों की सुविधा के लिए अपना कार्यक्रम अगले दिन आयोजित करने का निर्णय लिया है, ताकि अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित हो सके।