भेल भोपाल।
विविध कला विकास समिति रामलीला एवं दशहरा महोत्सव 2025 कार्यकारिणी द्वारा सहयोग राशि का एकत्रीकरण विगत सप्ताह से प्रारंभ किया गया। रामलीला प्रवक्ता अतुल मालवीय एवं महासचिव आरएस अरोरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बार रामलीला के मंचन को हाईटेक एवं भव्य प्रकाशमय बनाया जाएगा।
यह भी पढ़िए: बीएचईएल ने ईईपीसी इंडिया क्वालिटी पुरस्कार 2025 जीता
दृश्य निर्देशक रणजीत महाराणा एवं हृदेश गोयल के अनुसार विविध कला विकास समिति विगत 65 वर्षों से रामलीला के मंचन का सफल आयोजन कर रही है। सहयोग राशि एकत्रीकरण में मुख्य रूप से शिव प्रसाद साहू, आरएन तिवारी, जी लिखितकर, एपी सिंह, केसी शर्मा, विश्वनाथ दशोरे, किशन चुरेंद्र,नरेश सोनकर,विकास तिवारी, राजकुमार सूर्यवंशी,दिनेश करण,आशीष पवार उपस्थित थे।