भेल, भोपाल।
ईशान पार्क रहवासी सहकारी संस्था के चुनाव में मित्र मंडल पैनल ने रिकॉर्ड वोट से विजय श्री प्राप्त की है। इस चुनाव में कुल 162 मतदाताओं में से 143 ने मतदान किया। इसमें अधिकांश मत मित्र मंडल प्रत्याशियों को झोली में गए। वहीं अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अशोक गुप्ता को सर्वाधिक 95 वोट मिले और उन्होंने जीत की नई मिसाल कायम भी की।
इसके बाद कॉलोनी वासियों तथा समर्थकों ने अशोक गुप्ता सहित अन्य उम्मीदवारों को विजय होने पर फूल मालाओं से स्वागत किया और मिठाइयाँ बाँटकर जीत का जश्न मनाया। साथ ही डोल-नगाड़ों और पटाखों की आवाज से पूरी सोसायटी गूंज उठी। वहीं निवासियों का कहना है कि मित्र मंडल ने चुनावी वादों से अधिक अपने कार्यों और पारदर्शी छवि के दम पर यह जीत हासिल की है।
निर्वाचित जनप्रतिनिधि और प्राप्त वोट वहीं ईशान पार्क रहवासी सहकारी संस्था के चुनाव में मित्र मंडल पैनल से अशोक गुप्ता असाटी 95 रिकॉर्ड, दिनेश साहू 85, अमित राज मिश्रा 82, अरविंद सक्सेना 81, संजय मीणा – 80, दीपक जंघेला 79. मुकेश कुमार 77, शवांश कक्कड़ 7, बीआर झारिया निर्विरोध तथा महिला प्रत्याशी किरण छेत्री 81 और रामरती चौधरी 80 ने मत हासिल कर विजयश्री प्राप्त की।