भोपाल l
श्री सिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर आजाद नगर अयोध्या नगर बाय पास में श्री सीताराम पाठक जी के सानिध्य में चल रही श्रीमद् भागवत कथाबाचक श्री अमित तिवारीओरछा धाम के मुखारविंद से रुक्मिणी विवाह की कथा श्रवण की कथा के मुख्य यजमान राम प्रकाश साहू श्रीमती निर्मला साहू अर्पित साहू मंजूनितिनसाहू कथा के श्रोता श्रीमती यशोदा धर्मेंद्र पाराशर उमा शर्मा जीतेन्द्र भाई ओरछा वाले पंडित अशोक महाराज जी श्री दुबे जी महाराज एवं श्रीमती शिवानी श्याम पाठक जी श्रीमती आशा गोकुल प्रसाद कुशवाह प्रीतिदीपक कुशवाह श्री मती सुशीला पाठक मुलायमसिंह श्रीमतीदिनेश्वरीदेवीआर के बाजपेई एवं समस्त कथा प्रेमी व समस्त कमेटी आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़िए : सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या