भोपाल ।
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने शुक्रवार को लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों को लेकर गोविंदपुरा क्षेत्र में बैठक ली। उन्होंने इस दौरान भोजपुरी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्व हमारे देश को एकता के सूत्र में बांधते हैं। चार दिनों तक भगवान सूर्य की आराधना बहुत ही आस्था के साथ होती है। यह आस्था का बहुत बड़ा पर्व बन गया है।
इस पर्व को मनाने वाले श्रृदालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में इस दौरान व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो, किसी प्रकार का कोई अवरोध हमारी माताओं-बहनों को ना हो। इसका ध्यान रखने के निर्देश नगर निगम और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को दिए।
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि बिहार राज्य का यह त्योहार अब पूरे भारत में आस्था का सबसे बड़ा पर्व बन गया है और बड़ी संख्या में महिलाओं के बीच इस व्रत की आस्था दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। गोविंदपुरा क्षेत्र में लगभग 51 स्थानों पर कुंड का निर्माण कर र्यक्रम का आयोजन किया जाना है। गोविंदपुरा विधानसभा के हथाईखेड़ा डेम, सरियो सरोवर डेम और दुर्गा मंदिर कुंड शिव नगर में बड़ी संख्या श्रृदालु एकत्रित होते हैं।
विभिन्न समितियों के सदस्यों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक में कुंड की मरम्मत, बिजली की व्यवस्था, साज-सज्जा, रंग रोगन, समय पर जलभराव, चैंजिंग रूम, लाइट की उचित व्यवस्था, चलित शौचालय, पानी के टैंकर, महिला पुलिस, बैरिकेटिंग, एम्बुलेंस, पेड़ों की छटाई, घास की कटिंग के दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।
Read Also: स्वच्छता ही सेवा विशेष अभियान, बीएचईएल झाँसी में साइकिल रैली एवं वॉकाथॉन का आयोजन
बैठक में तीर्थराज मिश्रा, श्रीवारेलाल अहिरवार, गणेश राम नागर, श्रीमती मोनिका ठाकुर, श्रीमती शिरोमणी शर्मा, श्रीमती छाया ठाकुर, भीकम सिंह बघेल, जितेंद्र शुक्ला, सुरेंद्र घोटे, वी शक्ति राव, संजय शिवनानी, मनोज विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में भोजपुरी समाज के लोग और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

