भोपाल
शुक्रवार को जिला पंचायत भोपाल के फंदा ब्लॉक की ग्राम पंचायत अगरिया के सचिव हेमसिंह राजपूत एवं ग्राम पंचायत गुराडिया के सचिव निर्भय सिंह को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल इला तिवारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। ग्राम पंचायत अगरिया के सचिव हेमसिंह राजपूत के द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत कपिलधारा, कूप, खेत तालाब निर्माण कार्य अपूर्ण पाए जाने व्यय निष्फल व्यय कि श्रेणी में होने तथा वृक्षारोपण कार्य मनरेगा गाइड लाइन अनुसार पौधे नहीं लगाए पाए गए एवं वृक्षारोपण का संरक्षण 5 वर्ष तक किया जाना था जो की मौके पर नहीं पाया गया।
सचिव हेमसिंह राजपूत का सेवा आचरण नियम 1999 के प्रावधानों के विपरीत है। शासकीय कर्तव्य में अनुशासनहीनता को दृष्टिगत रखते हुए हेमसिंह राजपूत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
ग्राम पंचायत गुराडिया के सचिव निर्भय सिंह के द्वारा शासकीय कार्यों में अरुचि नहीं ली जा रही है, पंचायत में उपस्थित नहीं रहते हैं जिसके कारण ग्राम पंचायत के शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
Read Also: स्वच्छता ही सेवा विशेष अभियान, बीएचईएल झाँसी में साइकिल रैली एवं वॉकाथॉन का आयोजन
सचिव का आचरण घोर अनुशासनहीनता एवं अपने शासकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही की परिधि में आता है शासकीय कर्तव्य में अनुशासनहीनता की दृष्टिगत रखते हुए सचिव निर्भय सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। दोनों सचिवों के खिलाफ विभागीय जांच भी की जाएगी। और भी कई पंचायत सचिवों पर कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। ग्राम पंचायत अगरिया के सचिव हेमसिंह राजपूत को निलंबन के समय मुख्यालय जनपद पंचायत बैरसिया में उपस्थित रहना होगा। ग्राम पंचायत गुराडिया के सचिव निर्भय सिंह को मुख्यालय जनपद पंचायत फंदा कार्यालय में उपस्थित रहना होगा।

