15.9 C
London
Thursday, November 13, 2025
Homeराष्ट्रीयदिल्ली में प्रदूषण का 'गंभीर' संकट! सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ वकीलों से...

दिल्ली में प्रदूषण का ‘गंभीर’ संकट! सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ वकीलों से क्यों कहा – ‘अभी कोर्ट न आएं’, जानें क्या हैं SC की चिंताएँ

Published on

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर हर दिन खतरनाक रूप से बढ़ रहा है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस गंभीर स्थिति पर अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भी संज्ञान लिया है और स्थिति को “बहुत गंभीर” बताया है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट में मौजूद वरिष्ठ वकीलों को महत्वपूर्ण सलाह दी है.

कोर्ट ने वकीलों से कहा है कि वे व्यक्तिगत रूप से कोर्ट आने के बजाय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के ज़रिए सुनवाई में शामिल हों.

1. सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को बताया ‘बहुत गंभीर’

Trulli

न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा ने कोर्ट रूम में मौजूद वरिष्ठ वकीलों को संबोधित करते हुए दिल्ली के प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की.

  • न्यायाधीश की टिप्पणी: न्यायमूर्ति नरसिम्हा ने कहा, “प्रदूषण की स्थिति बहुत गंभीर है. आप सब अभी कोर्ट क्यों आ रहे हैं? सुप्रीम कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए भी सुनवाई की सुविधा देता है, आपको इसका उपयोग करना चाहिए.”
  • स्थायी नुकसान की चेतावनी: उन्होंने चेतावनी दी कि प्रदूषण से होने वाला नुकसान स्थायी (Permanent) हो सकता है.

2. मास्क भी नाकाफी: SC की चिंता

वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में बताया कि वकील मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिस पर न्यायमूर्ति नरसिम्हा ने अपनी चिंता दोहराई.

  • मास्क की उपयोगिता: न्यायमूर्ति नरसिम्हा ने कहा कि ऐसी स्थिति में केवल मास्क भी पर्याप्त नहीं हैं, वे ज़्यादा उपयोगी नहीं हो सकते.
  • चर्चा का प्रस्ताव: उन्होंने कहा कि इस गंभीर स्थिति में क्या किया जा सकता है, इस बारे में मुख्य न्यायाधीश के साथ भी चर्चा की जाएगी.

3. दिल्ली में ‘गंभीर’ श्रेणी में प्रदूषण

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, राजधानी में वायु गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन ‘गंभीर’ (Severe) श्रेणी में बनी हुई है.

  • AQI स्तर: सुबह जारी वायु गुणवत्ता बुलेटिन में AQI 404 दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है.
  • सर्वाधिक प्रदूषित क्षेत्र: दिल्ली के 37 निगरानी स्टेशनों में से 27 में AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा. बवाना (460), चांदनी चौक (455), वज़ीरपुर (452) और आरके पुरम (441) जैसे इलाके सबसे ज़्यादा प्रदूषित रहे.

4. प्रदूषण से होने वाले स्वास्थ्य ख़तरे

‘गंभीर’ श्रेणी का AQI स्वस्थ लोगों के लिए भी गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा करता है, जबकि श्वसन या हृदय संबंधी समस्याओं वाले लोगों पर इसका बुरा असर पड़ सकता है.

  • बीमारियाँ: यह वायु प्रदूषण सांस लेने में कठिनाई, खांसी और आँखों में जलन जैसी समस्याओं को बढ़ाता है.

यह भी पढ़िए: केरवा डैम के आठ गेटों के ऊपर बना सीसी स्लैब अचानक भरभराकर गिरा, बडा हादसा टला— जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन के अफसर…

5. पराली जलाने पर भी SC की निगरानी

सुप्रीम कोर्ट में वायु प्रदूषण का मामला पहले से ही एक अन्य पीठ के समक्ष लंबित है.

  • निर्देश: बुधवार को मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने पंजाब और हरियाणा से पराली जलाने (Stubble Burning) को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछा था.

Latest articles

न्यायोत्सव उत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025

भोपाल ।राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर 14 नवंबर को बाइक रैली एवं विधिक जागरूकता...

सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ होगा भोजपाल मेले का शुभारंभ

भेल भोपाल।राजा भोज की स्मृति में राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर मध्य प्रदेश...

एनआरआई कॉलेज में धूमधाम से निकली वेंकटेंश बालाजी की बारात

भोपाल ।रायसेन रोड सज्जन सिंह नगर स्थित एनआरआई संस्थान में लक्ष्मी पद्मावती वेंकटेंश बालाजी हनुमान...

भेल ऑफिसर्स क्लब, भोपाल में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ

भेल भोपालभेल ऑफिसर्स क्लब में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का  (विंटर एडिशन 2025)” का शुभारंभ...

More like this

15 नवंबर से टोल प्लाजा पर बड़ा बदलाव

नई दिल्ली।देशभर के हाईवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने टोल...

Delhi Blast Case: संदिग्धों के पास थी एक और कार, पुलिस की 5 टीमें कर रहीं तलाश, राजधानी में हाई अलर्ट!

दिल्ली में हुए ब्लास्ट (Delhi Blast Case) मामले की जाँच में एक बड़ा खुलासा...

GST घटाने का असर: हस्तशिल्प पर दिखी बड़ी राहत, पीतल की मूर्तियों और कारीगरों की बिक्री में हुआ बंपर इज़ाफा!

GST : सरकार द्वारा कुछ हस्तशिल्प उत्पादों (Handicraft Products) पर जीएसटी (GST) दरों में...