भोपाल।
थाना खुजरी सड़क पुलिस ने 10 और 20 साल से फरार चल रहे दो स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। विशेष टीम को मिली सूचना पर पुलिस ने 10 साल से फरार आरोपी प्रताप उर्फ़ धारीलाल प्रसाद (33) को उसके घर जहांगीराबाद से पकड़ा। उसके खिलाफ वर्ष 2015 में धारा 379 के तहत चोरी का मामला दर्ज था। लंबे समय से फरार चल रहा प्रताप लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा, पर पुलिस ने दबोच लिया। इसी प्रकार 20 साल से फरार वारंटी रमेश पिता राम सिंह (61) को भी पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी केटलार नगर, ग्राम समसार कली थाना अशोका गार्डन में छिपा हुआ था। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर दिया।
यह भी पढ़िए: भेल में भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती मनाई,जीएम हेड पहुंचे

