भोपाल भारत वर्ष मे पकडे जा रहे नकली नोट एवं उनसे संबधित व्यक्तियों के संबध में की ऐसी गतीविधियां भोपाल में संचालित पाए जाने पर पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) भोपाल अवधेश गोस्वामी के द्वारा नकली नोट बनाने वालों के विरूद्ध शक्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन 2 विवेक सिंह, एडिश्नल डीसीपी जोन 2 गौतम सोलंकी, व एसीपी गोविंदपुरा अदिती बी सक्सेना द्वारा इंचार्ज थाना प्रभारी पिपलानी, आनंद सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही की गई
सूचना मीली की एक लडका जो काले रंग की हाफ टी शर्ट व काले रंग का पैटं पहने है जो दिखने में गौरा है शान्तिनगर निजामुद्दीन के पास 500-500 रूपये के नकली नोट लिये खडा है जिन्हे चलाने के लिये घूम रहा है।
पुलिस ने विवेक यादव पिता मनोज यादव उम्र 21 वर्ष निवासी म.न. ए 12 कोरल लाईफ फेस 2 मुरली नगर करोद थाना निशातपुरा भोपाल कोपकडा गया जिसकी तलाशी में उसके पास 500-500/- रूपए के नकली 23 नोट मिले जिन्हे असली नोटो से मिलाकर देखा गया जो हु-बहू होकर नकली थे तथा उसके मोबाईल को चेक किया गया तो मोबाईल मे नकली नोट बनाने के उपकरणो के संबध में जानकारी मिली जिससे नकली नोट बनाने के पुख्ता प्रमाण मिलने पर एवं आरोपी ने भी पूछताछ पर भी 500/- रूपए असली जैसे नकली नोट बनाकर बाजार मे कम कीमत का सामान खरीदकर असली रूपए इक्टठा करने की योजना अनुसार नकली नोट बनाना तथा नकली नोट बनाने की उपकरण सामग्री एवं नकली नोट किराए के मकान मुरली नगर में रखे होना बताया जिसकी तस्दीक पर आरोपी के किराए के मकान से नकली नोट एवं नोट बनाने के उपकरण कम्प्यूटर प्रिन्टर, पचंमसीन, नोट वनाने की डाई, गोंद, स्क्रीन प्लेट, कटर, बाईवल कागज, पेसिल, स्टील स्केल, लाईट वाक्स, एव होट स्टपिग फोईल एंव नोट बनाने के कागज मिले आरोपी के कब्जे से नकली नोट बनाने के उपकरण एवं 225500/- रूपए के नकली नोट जप्त किया गया।

यह भी पढ़िए: राजधानी में कंपकपाने वाली पड़ी ठंड, तापमान में बड़ी गिरावट
आरोपी ने नोट बनाने के संबध मे बताया कि वह नकली नोट बनाने के कागज मंगाकर कागजों को ब्लेड से काटकर एवं पेंसिल से मार्किंग करके तथा दूसरे कागज पर आरबीआई भारत की पट्टी चिपकाकर एवं दोनो कागजों को चिपकाकर एक साथ जोडकर एवं पेपर की कटिंग कर प्रिंटर से प्रिंट निकालकर नोट के आकार में काटकर नोट की बाहरी चीजें जैसे 500 रू एवं वाटर मार्किंग कर नकली नोट बनाना बताया। गिरफ्तार आरोपी का विवरण- विवेक यादव पिता मनोज यादव उम्र 21 वर्ष निवासी म.न. ए 12 कोरल लाईफ फेस-2 मुरली नगर करोद
यह भी पढ़िए:
थाना निशातपुरा भोपाल स्थाई निवासी ग्राम जमुआ धरमेर थाना मईल जिला देवरिया (उ.प्र.) उपरोक्त सराहनीय कार्यवाही में निम्नलिखित अधिकारी / कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
सराहनीय भूमिका-
इंचार्ज थाना प्रभारी उनि आनंद सिंह परिहार,
उनि मितेश मुजाल्दे,
सउनि सत्येन्द्र द्विवेदी

