भोपाल ।
झारखंड और पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला माफिया से जुड़े नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एकसाथ 40 ठिकानों पर छापेमारी की। जांच एजेंसी ने दो राज्यों में की गई इस कार्रवाई में 500-500 रुपये के नोटों की कई गड्डियाँ, भारी मात्रा में सोने की ज्वैलरी तथा कई अहम दस्तावेज़ बरामद किए हैं। माना जा रहा है कि यह रकम कोयला सर्किट में चल रहे अवैध लेन-देन से संबंधित है। सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीमों ने शुक्रवार सुबह से ही यह छापेमारी शुरू की थी जिसमें 100 से अधिक अधिकारी एवं सुरक्षा कर्मी शामिल थे।
Read Also: भोपाल में युवक और युवती को लेकर विवाद
बरामद की गई नकदी की गिनती और ज्वैलरी का मूल्यांकन जारी है।बंगाल में 24 परिसरों पर छापे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, मुर्शिदाबाद, हावड़ा और कोलकाता में ईडी ने 24 स्थानों पर तलाशी ली। यह कार्रवाई अवैध कोयला कारोबार, हवाला नेटवर्क और शेल कंपनियों के माध्यम से की जा रही मनी लॉन्ड्रिंग की जांच से जुड़ी है।
