भोपाल ।
नगर निगम भोपाल के सहयोग से रविवार को कोलार स्थित एलएन मेडिकल कॉलेज परिसर में कलचुरी समाज का भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महापौर श्रीमती मालती राय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया। महापौर मालती राय ने अपने संबोधन में कहा कि सामूहिक विवाह जैसी पहल समाज को एकजुट करती है और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बड़ी सहूलियत प्रदान करती है। उन्होंने आयोजन समिति को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम में कलचुरी समाज के सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे। विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के बीच विधिवत मंत्रोच्चार के साथ विवाह संस्कार सम्पन्न हुए। नव दंपतियों को नगर निगम की ओर से उपहार सामग्री भी भेंट की गई। इस अवसर पर एलएन मेडिकल कॉलेज प्रबंधन, जनप्रतिनिधि, समाज के वरिष्ठजन और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
Read Also:राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने किया साढ़े 4 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
