जम्मू।
देश के पहाड़ी राज्यों में ठंड लगातार बढ़ रही है और जम्मू–कश्मीर में हालात तेजी से बदल रहे हैं। पहलगाम में तापमान माइनस में दर्ज किया गया, जिसके चलते इलाके में बर्फ जमने जैसा प्रभाव दिखाई दे रहा है। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में पाला, धुंध और तेज ठंड की वजह से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है। मैदानी राज्यों में भी बढ़ी सर्दी मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में बारिश की संभावना, 27 नवंबर से उदयपुर, जोधपुर, अजमेर के जिलों में हल्की बारिश,इससे तापमान में और गिरावट होने की संभावना मध्यप्रदेश में रातें अधिक ठंडी, दिन का तापमान भी गिरा,हवाओं का रुख बदला, नमी बढ़ने से ठंड तेज हुई,दिल्ली–एनसीआर में भी असर,राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सुबह–शाम ठंड तेज,कोहरे में बढ़ोतरी, वायु गुणवत्ता खराब,पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग में हालात पहलगाम में तापमान शून्य से नीचे,पानी जमने लगा,पर्यटकों की संख्या बढ़ी, होटल बुकिंग में इज़ाफ़ा जारी है.
Read Also: सीहोर के वीआईटी कॉलेज में उपद्रव, छात्रों ने गाड़ियों में लगाई आग, छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन
