भोपाल।
परवलिया थाना क्षेत्र में अवैध रूप से मवेशियों की मंडी संचालित किए जाने का मामला उजागर हुआ है। पुलिस के अनुसार, पुराने शहर से सटे ग्रामीण हिस्से में कुछ लोग चोरी–छिपे मवेशियों की खरीद–फरोख्त कर रहे थे। यह मंडी कई दिनों से चल रही थी और सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने प्रशासन को अवगत कराया। जानकारी के बाद प्रशासन के अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में मवेशियों से भरी गाड़ियां और खरीददारों की आवाजाही दिखाई दी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल मंडी को बंद करवाया और संबंधित लोगों की पहचान की। पुलिस ने रेहान खान, उस्मान कुरैशी, मोह. नदवे, मुझम्मिल कुरैशी, अकील, अमान कुरैशी, अमीन कुरैशी और अरमान कुरैशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अधिकारियों का कहना है कि बिना अनुमति पशु मंडी लगाना कानूनन अपराध है और इसके लिए सख्त प्रावधान हैं।
Read Also: सीहोर के वीआईटी कॉलेज में उपद्रव, छात्रों ने गाड़ियों में लगाई आग, छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन
पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा पशुओं की खरीद–फरोख्त, परिवहन और बाजार लगाने में आवश्यक अनुमति, पंजीयन और दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने यह भी दावा किया कि मंडी जिस जगह लगाई गई थी, वह जमीन उन्होंने खरीदी है और वहीं पशुओं का व्यापार कर रहे थे। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि निजी जमीन होने पर भी मवेशियों की मंडी चलाने के लिए सरकारी अनुमति, स्वास्थ्य मानक, पशु सुरक्षा नियम और प्रशासनिक मंजूरी अनिवार्य है। अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद गिरफ्तारी और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही क्षेत्र में दोबारा ऐसी गतिविधि न हो, इसके लिए निगरानी बढ़ा दी गई है।
