भोपाल।
ऑल इंडिया बीएचईएल एम्प्लॉइज यूनियन (AIBEU), संबद्ध NIFTU के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आज EPFO क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल में आयोजित हुई। बैठक में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त रौशन कश्यपऔर यूनियन की ओर से महासचिव रामनारायण गिरी (NIFTU प्रदेश अध्यक्ष) के नेतृत्व में अध्यक्ष सतेंद्र कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पीएफ कमेटी सदस्य ओमप्रकाश जसोदिया, उपाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विशाल वाणी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित कुमार तथा स्वच्छता समिति सदस्य प्रशांत थाटे विशेष रूप से मौजूद रहे।
यूएएन पोर्टल पर सर्विस हिस्ट्री अपडेट का मुद्दा मुख्य रहा बैठक में यूनियन द्वारा उन कर्मचारियों की समस्या उठाई गई जो स्थानांतरण के बाद भोपाल जॉइन हुए हैं और जिनकी UAN पोर्टल पर सर्विस हिस्ट्री अपडेट नहीं है। यूनियन ने EPFO को संबंधित कर्मचारियों की सूची भी प्रदान की। EPFO अधिकारियों ने बताया कि जिन कर्मचारियों का Annexure-K प्राप्त हो चुका है, उनकी सर्विस हिस्ट्री EPFO रिकॉर्ड में सुरक्षित है, जिसकी प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, सर्विस हिस्ट्री को UAN पोर्टल पर अपडेट करने हेतु EPFO मुख्यालय दिल्ली से समन्वय किया जाएगा।EPS-95 हायर पेंशन में BHEL भोपाल ट्रस्ट को शामिल करने पर चर्चा बैठक के दौरान EPS-95 हायर पेंशन स्कीम में BHEL भोपाल ट्रस्ट को शामिल करने पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
Read Also: सीहोर के वीआईटी कॉलेज में उपद्रव, छात्रों ने गाड़ियों में लगाई आग, छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन
यूनियन ने अनुरोध किया कि इसमें आ रही बाधाओं को दूर कर भोपाल इकाई के कर्मचारियों को भी इस योजना का लाभ मिले। EPFO अधिकारियों ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाने का आश्वासन दिया।लेबर कोड बिल के जरूरी प्रावधानों पर विस्तृत विमर्श बैठक में भारत सरकार द्वारा लागू लेबर कोड बिल के प्रावधानों और उनके प्रभावों पर भी व्यापक चर्चा की गई।
