भेल भोपाल ।
बीएचईएल में गैस त्रासदी में मृत लोगों को श्रद्धांजलि देने हेतु सभी विनिर्माण विभागों एवं कार्यालयों में 2 मिनट का मौन रखा गया । इस अवसर पर दिनाँक 3 से 9 दिसम्बर तक “औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह” मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत विभिन्न विनिर्माण विभागों में सुरक्षा पर जागरूकता व्याख्यान, सुरक्षा वार्ता, वृहद सुरक्षा निरीक्षण, गेटों पर सुरक्षा संबंधी उदघोषणा, पूरे कारखाने में विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा संबंधी फ्लेक्स एवंas बैनर का प्रदर्शन, अग्नि-शमन प्रशिक्षण एवं अन्य मोक ड्रिल का भी आयोजन किया जाएगा । गैस त्रासदी की वीभत्सता से सीख लेते हुए एवं संभावित आपदा का आंकलन करते हुए बीएचईएल, भोपाल ने अपनी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए गैस एवं पावर प्लांट क्षेत्र में “मॉक-ड्रिल” का आयोजन किया ।
मॉक-ड्रिल के पश्चात सभी सम्मिलित विभाग – सीआईएसएफ़- फायर, जीपीएक्स एवं एचएसई विभाग के पदाधिकारी असेंबली पॉइंट पर एकत्रित हुए जहां पर मोक ड्रिल के दौरान पाई गई कमियों एवं संभावित सुधारों की विस्तृत विवेचना की गई । कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट-सीआईएसएफ़ ने अग्नि-सुरक्षा के नियम के तहत बताया कि हम कहीं भी जाएँ तो एक मिनट के लिए यह हमेशा सोचें कि आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होने पर वहाँ से कैसे सुरक्षित निकल पाएं । एचएसई-प्रमुख ने गैस एवं पावर प्लांट में लगे सेफ़्टी सिस्टम एवं मॉक- ड्रिल के दौरान सीआईएसएफ़ की तत्परता की प्रशंसा की ।
