भाोपाल ।
एम्स भोपाल के एनेस्थीसियोलॉजी विभाग ने 72वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थीसियोलॉजिस्ट्स में शानदार प्रदर्शन किया। यह सम्मेलन राजकोट में आयोजित किया गया था। एम्स भोपाल की टीम को विभिन्न श्रेणियों में कई राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार मिले। विभाग के फैकल्टी और रेज़िडेंट डॉक्टरों ने रिसर्च, तकनीकी प्रस्तुतियों और क्लीनिकल केस स्टडीज़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सम्मेलन में प्रस्तुत किए गए कार्यों को जूरी ने बेहद सराहा।
Read Also: श्री धूनीवाले दादाजी की पुण्यतिथि पर रुद्राभिषेक, हवन और भव्य इको–फ्रेंडली भंडारे का आयोजन
एम्स प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर पूरे विभाग को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि संस्थान की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, अनुसंधान तथा क्लीनिकल सेवाओं की पहचान है। सम्मेलन में देश भर के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया और नवीन तकनीकों, रिसर्च व एनेस्थीसिया के उभरते क्षेत्रों पर विस्तृत चर्चा की। एम्स भोपाल की इस उपलब्धि ने मध्य प्रदेश की चिकित्सा प्रतिष्ठा को भी बढ़ाया है।
