भोपाल ।
भोपाल में मेट्रो के कमर्शियल रन से पहले तैयारियां की जा रही हैं। कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) के ग्रीन सिग्नल के बाद अब भोपाल मेट्रो के कमर्शियल रन की तैयारी है। 21 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं। इससे पहले मेट्रो स्टेशन के नीचे और आसपास के एरिया को व्यवस्थित किया जा रहा है। ताकि, जब लोग मेट्रो में सफर करने पहुंचे तो उन्हें कोई दिक्कत न हो।
Read Also: सागर में नेशनल हाईवे 44 पर भीषण सड़क हादसा
भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन का प्रायोरिटी कॉरिडोर 6.22 किलोमीटर लंबा है। इसमें कुल 8 स्टेशन- सुभाष नगर, केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल, एमपी नगर, रानी कमलापति, डीआरएम तिराहा, अलकापुरी और एम्स शामिल हैं। इन्हीं स्टेशनों के बाहर काम जारी है, जबकि अंदर सभी तैयारियां हो चुकी हैं। केंद्रीय स्कूल मेट्रो स्टेशन पर सड़क की खुदाई की गई है। ताकि स्टेशन की ऊंचाई बढ़ सके।केंद्रीय स्कूल मेट्रो स्टेशन पर सड़क की खुदाई की गई है।
