भोपाल।
यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा पहले दोपहिया वाहन चालकों के चालान काटे गए, इसके बाद उन्हें हेलमेट भी वितरित किए गए। यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। यातायात पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले चालकों को रोका गया और नियमों के अनुसार चालान की कार्रवाई की गई। इसके पश्चात उन्हें हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करते हुए निःशुल्क हेलमेट प्रदान किए गए, ताकि भविष्य में वे नियमों का पालन करें और दुर्घटनाओं से बच सकें।
Read Also: विवाह प्रोत्साहन राशि के नाम पर रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य केवल दंडात्मक कार्रवाई करना नहीं, बल्कि वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना भी है। अभियान के दौरान चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता, सुरक्षित ड्राइविंग और सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई। यातायात पुलिस ने अपील की है कि सभी दोपहिया वाहन चालक अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं।
