भेल भोपाल ।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) भोपाल प्रबंधन ने वर्ष 2025–26 की तृतीय तिमाही के उत्पादन लक्ष्यों की प्राप्ति को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके तहत दिनांक 28 दिसंबर 2025 (रविवार) को बीएचईएल भोपाल के कारखाने एवं उद्योग नगरी स्थित कार्यालयों में कार्य दिवस घोषित किया गया है। इस संबंध में मानव संसाधन–औद्योगिक संबंध विभाग द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार, 28 दिसंबर को कार्य करने वाले कर्मचारियों को इसके एवज में अगले दो माह के भीतर, दिनांक 27 फरवरी 2026 तक किसी एक दिन प्रतिकारात्मक अवकाश लेने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
परिपत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कस्तूरबा चिकित्सालय में 28 दिसंबर को अवकाश रहेगा, जबकि जिन विभागों में निरंतर प्रक्रियाएं संचालित होती हैं, वहां सामान्य रूप से कार्य जारी रहेगा। प्रबंधन का कहना है कि यह निर्णय उत्पादन की निरंतरता बनाए रखने और निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के उद्देश्य से लिया गया है। परिपत्र में उल्लेख किया गया है कि इस निर्णय को सक्षम अधिकारी की स्वीकृति प्राप्त है। बीएचईएल प्रबंधन के इस निर्णय को उत्पादन बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे तृतीय तिमाही के लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलेगी।
