भोपाल।
जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, पटेल नगर, में 25 से 27 दिसंबर 2025 तक तीन दिवसीय श्री हनुमंत कथा महोत्सव, संगीतमय सुंदरकांड एवं श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन श्री श्री 1008 श्री दादाजी गुरुदेव चैरिटेबल ट्रस्ट एवं दादाजी धाम परिवार के तत्वावधान में, परम पूज्य श्री दादाजी गुरुदेव साईखेड़ा वालों के पावन सानिध्य में संपन्न होगा। ट्रस्ट अध्यक्ष शिवरतन नामदेव एवं ट्रस्टी शशि कुमार गुप्ता, मनोज मोहन नामदेव सहित मंदिर व्यवस्था समिति और दादाजी धाम परिवार के सदस्यों कैलाश चंद्र, करुणा शर्मा, चेतन शर्मा, श्रुति शर्मा, राहुल शर्मा, दिव्या शर्मा, समस्त शर्मा (श्रोत्रिय) परिवार तथा आशीष श्रीवास्तव एवं आकांक्षा श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से जानकारी दी।
आयोजन के अंतर्गत श्री हनुमंत कथा का वाचन राष्ट्रीय गौरव से सम्मानित, युवा एवं तेजस्वी कथा व्यास श्री कामेश कृष्ण जी महाराज (श्रीधाम वृंदावन, बहादुरपुरा वाले) द्वारा किया जाएगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी, जिसमें भक्तों को श्री हनुमान जी की भक्ति, शक्ति, सेवा और राष्ट्रधर्म से जुड़े प्रेरक प्रसंगों का श्रवण करने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम के अनुसार 25 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे।
26 दिसंबर को रात्रि 7:30 बजे संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। वहीं 27 दिसंबर को रात्रि 7:30 बजे “एक शाम पालनहार के नाम” श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया जाएगा।आयोजन समिति के अनुसार, इस श्री हनुमंत कथा महोत्सव का मुख्य उद्देश्य धर्म जागरण, राष्ट्र कल्याण तथा पितृ-पूर्वजों के आशीर्वाद की प्राप्ति है। समिति ने भोपाल एवं आसपास के क्षेत्रों के धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से सपरिवार उपस्थित होकर कथा श्रवण करने एवं पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।
