इटारसी।
मध्यप्रदेश की इटारसी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। फैक्ट्री प्रबंधन को एक ई-मेल के जरिए धमकी दी गई, जिसके बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया। धमकी की सूचना मिलते ही फैक्ट्री परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। छिंदवाड़ा से बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया। सुरक्षा बलों ने फैक्ट्री परिसर और आसपास के क्षेत्रों की गहन तलाशी ली। फिलहाल किसी भी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन के अनुसार, इससे पहले 17 अप्रैल को भी फैक्ट्री को इसी तरह की धमकी मिल चुकी है।
लगातार मिल रही धमकियों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। ई-मेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। फैक्ट्री प्रबंधन ने कर्मचारियों से सतर्क रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने कहा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
