भोपाल।
शहर के करोंद इलाके में एक युवती को कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसे बहाने से अपने कमरे में बुलाया और वहां बंद कर जबरन दुष्कर्म किया। किसी तरह मौके से निकलकर पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
Read Also: बीएचईएल भोपाल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी गई विदाई
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का यह भी कहना है कि पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला गंभीर प्रतीत हो रहा है।
