भेल भोपाल।
बीएचईएल लेडीज क्लब के कल्चरल विंग में क्लब की अध्यक्षा श्रीमती रोजी उपाध्याय की अध्यक्षता में “स्पोर्ट्स मीट” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती संगीता रामनाथन उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत कल्चरल विंग की उपाध्यक्ष श्रीमती योगिता बघेल के स्वागत भाषण से हुई। इस अवसर पर क्लब की सदस्यों ने विभिन्न मनोरंजक खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
अध्यक्ष श्रीमती रोजी उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक हैं तथा ऐसे आयोजन आपसी सहयोग और सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना भी की। कार्यक्रम में क्लब की सभी उपाध्यक्षाएं एवं सदस्याएं उपस्थित रहीं। अंत में कल्चरल विंग की कोषाध्यक्ष श्रीमती ज्योति शर्मा ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
