भोपाल।
राजधानी के इंद्रपुरी ए सेक्टर स्थित भगत सिंह मार्केट में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी तुरंत महादेव मंदिर का शिखर स्थापना दिवस बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8 बजे भोले बाबा के महाअभिषेक एवं महाआरती से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महाआरती के पश्चात छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति दी गई, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इसके बाद भोपाल के सुप्रसिद्ध भजन गायकों ने भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों की मधुर धुनों से पूरा मंदिर प्रांगण शिवमय हो गया और श्रद्धालु भाव-विभोर होकर तालियों के साथ भजनों का आनंद लेते नजर आए।
Read Also: श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, कोलार रोड में मकर संक्रांति, पोंगल व लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई
इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं ने एक साथ भोले बाबा के जयकारे लगाए, जिससे मंदिर परिसर गूंज उठा। कार्यक्रम के समापन पर मंदिर प्रांगण में उपस्थित भक्तों के लिए हलवा-पूरी, चना एवं तिल के लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, क्षेत्रीय निवासी तथा भगत सिंह मार्केट के समस्त दुकानदार शामिल हुए और भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
