भोपाल।
शहर में एक दर्दनाक हादसे में खराब लिफ्ट का दरवाजा खुलते ही 70 वर्षीय बुजुर्ग के नीचे गिर जाने से मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुजुर्ग एक बहुमंजिला इमारत में लिफ्ट का उपयोग कर रहे थे। इसी दौरान तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट का दरवाजा खुल गया, जबकि केबिन मौजूद नहीं था। संतुलन बिगड़ने से बुजुर्ग नीचे गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
Read Also: महंगाई भत्ते से वंचित होने पर जताया आक्रोश कर्मचारियों का प्रदर्शन
हादसे के तुरंत बाद परिजनों व आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया लिफ्ट में तकनीकी खराबी सामने आई है। लिफ्ट के रखरखाव और सुरक्षा मानकों की भी जांच की जा रही है। मामले में लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
