भोपाल।
राजधानी में खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने शहर के विभिन्न इलाकों में कार्रवाई करते हुए दूध, पनीर, मिठाई, घी, मसाले सहित कई खाद्य पदार्थों के दर्जनों सैंपल जांच के लिए जब्त किए। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार अभियान के तहत होटलों, डेयरियों, मिठाई दुकानों और किराना प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुछ स्थानों पर साफ-सफाई की कमी और खाद्य मानकों के उल्लंघन के मामले भी सामने आए, जिन पर संबंधित दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं।
Read Also: महंगाई भत्ते से वंचित होने पर जताया आक्रोश कर्मचारियों का प्रदर्शन
जांच के लिए लिए गए सभी सैंपल प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद मिलावट पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि आम जनता के स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे खाद्य पदार्थ खरीदते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी विभाग को दें।
