भेल भोपाल |
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) भोपाल में कर्मचारियों की लंबित एवं ज्वलंत मांगों को लेकर भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स कामगार ट्रेड यूनियन भेक्टू-सीटू द्वारा मंगलवार को द्वार क्रमांक-5 स्थित क्रांति स्थल पर विशाल जंगी द्वार सभा का आयोजन किया गया। सभा में बड़ी संख्या में भेल कर्मचारियों ने भाग लेकर प्रबंधन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया।
सीटू के नेताओं ने कहा कि भेल भोपाल प्रबंधन कर्मचारियों की जायज मांगों की लगातार अनदेखी कर रहा है, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। वक्ताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक कर्मचारियों की ज्वलंत मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक यूनियन का आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।
