भोपाल।
उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में नववर्ष मिलन समारोह 2026 का भव्य आयोजन बीएचईएल स्थित धन्वंतरी पार्क, स्थल क्रमांक-9 में हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर परिषद से जुड़े लगभग 500 सदस्यों एवं उनके परिवारजनों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों एवं युवाओं के लिए आयोजित विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएँ रहीं। इनमें स्मार्ट किड्स प्रतियोगिता, कविता पाठ, भाषण, दौड़, मेढ़क दौड़, सुई-धागा जैसी गतिविधियाँ शामिल थीं, जिनमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समारोह के दौरान प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया, जिसमें शिक्षा, सांस्कृतिक एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मातृभाषा मंच पर प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मान प्रदान किया गया।
Read Also: महंगाई भत्ते से वंचित होने पर जताया आक्रोश कर्मचारियों का प्रदर्शन
पिकनिक आयोजन के अंतर्गत उपस्थित सदस्यों ने स्वादिष्ट भोजन, नाश्ता एवं चाय का आनंद लिया। कार्यक्रम के समापन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया तथा पिकनिक के दौरान गायन प्रस्तुत करने वाले सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष आरपी मौर्या ने स्वागत भाषण दिया, जबकि कोषाध्यक्ष धनंजय तिवारी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन चंदन सिंह, विनय सिंह, रजनीकांत चौबे एवं धनंजय तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कार्यपालक निदेशक एवं संरक्षक उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद दिनेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएचईएल के महाप्रबंधक श्री जयदेव चटर्जी, अपर महाप्रबंधक आरके सिंह, अपर महाप्रबंधक शिशिर बरनवाल तथा अपर महाप्रबंधक एवं संरक्षक उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद दुर्गेश श्रीवास्तव मौजूद रहे।
