भोपाल
बीएचईएल, भोपाल में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित किया गया। पिपलानी परेड ग्राउंड में कार्यपालक निदेशक प्रदीप कुमार उपाध्याय द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सीआईएसएफ के जवानों द्वारा सलामी दी गई। समारोह में लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा श्रीमती रंजी उपाध्याय, टी. यू. सिंह (महाप्रबंधक – मा.सं.), राजेश अग्रवाल (महाप्रबंधक – एसओएम एवं अध्यक्ष, भेकनिस), ए. औरंगाबादकर (महाप्रबंधक – वर्क्स एवं एमओडी एवं उपाध्यक्ष, भेकनिस), विवेक सिंह यादव (सचिव, भेकनिस), शिवरतन सिंह मीणा (वरिष्ठ कमांडेंट, सीआईएसएफ) सहित सभी वरिष्ठ महाप्रबंधक, डीआरओ, भेकनिस/यूनियनों के पदाधिकारी एवं क्लबों की उपाध्यक्षा उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री उपाध्याय ने सभी को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज भारत ने एक सफल गणतंत्र के रूप में विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने बीएचईएल को प्राप्त नए आदेशों का उल्लेख करते हुए संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा कर्मचारियों के योगदान की सराहना की।
समारोह राष्ट्रभक्ति एवं उत्साह के वातावरण में सम्पन्न हुआ।
