4.3 C
London
Thursday, December 25, 2025
Homeभेल मिर्च मसालाभेल में 25 करोड़ का कॉपर घोटाला या फिर कुछ और ...

भेल में 25 करोड़ का कॉपर घोटाला या फिर कुछ और …

Published on

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) में कॉपर घोटाले जैसे मामले में बडे अफसर शामिल हैं या सप्लायर या कांट्रेंक्टर यह जांच का विषय है। ऐसा ही एक मामला बीएचईएल की झांसी यूनिट का सामने आया है। जिसमें करीब 25 करोड़ का कॉपर घोटाला पकड़ा गया है। हालांकि इस मामले में किसी को भनक तक नहीं लगी कि गत माह में इतना बड़ा घोटाला हो गया मीडिया को भी भनक नहीं लगने दी। इस मामले में भेल झांसी के 6 अफसर और कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया । मामला कैसे सामने आया यह भी अजीबोगरीब वाकिया है। इस मामले को किसी ईमानदार ने भेल के सीवीओ को खबर कर दी। आनन-फानन में सीवीओ ने जब इस फाइल को बुलवाया तब खुलासा हुआ कि मामला गंभीर है। जांच शुरू कर दी गई है। झांसी में इसको लेकर इस तरह की चर्चाएं है कि ट्रक में लाया जा रहा कॉपर के वजन में भारी हेराफेरी की गई है। इसीके चलते कंपनी को करोड़ों का चूना लग गया। मामला कॉपर घोटाले का है या कुछ और इसका खुलासा नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर जब झांसी के प्रवक्ता से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने दूरभाष पर बात ही नहीं की। वह दूध का दूध और पानी का पानी करने में सक्षम नहीं दिखाई दे रहे हैं।

भेल के एक नेता यूनियन के नाम पर काट रहे चांदी

भोपाल। भेल जैसी महारत्न कंपनी की जितनी तारीफ की जाए कम है। यूनियनों में आपसी फाड़ कराकर मजा लेना जैसे उसकी आदत बन गई है। हाल ही में एक यूनियन दो साल बाद प्लांट कमेटी की बैठक में जा पहुुंची। फिर एचएमएस और ऐबू के बने संयुक्त मोर्चे से नाता तक तोड़ लिया यह बात बीएचईएल में चर्चा का विषय बना हुआ है। कर्मचारी यह कहते नहीं थकते कि जिस यूनियन को कभी पचास वोट तक नहीं मिले वो वह कर्मचारियों के हित छोड़ अपने हित साधने में लग गई है। मामला इस यूनियन के झांसी में काम कर रहे एक नेता का बताया जा रहा है। नेताजी की जितनी तारीफ करें कम हैं कभी झांसी यूनिट के मुखिया को जो नेता फुटी आंख नहीं भाता था उसके तबादले की सिफारिश भी झांसी के मुखिया ने कर डाली यानी एक तबादले के लिए नेताजी ही नहीं पूरी यूनियन कर्मचारियों का हित छोडक़र नेताजी को झांसी से भोपाल लाने के लिए जी तोड़ कोशिश में लग गई। सैंया भए कोतवाल तो फिर डर काहे का। यानी प्रबंधन भी इस तबादले को लेकर काफी गंभीर हैं वहीं अन्य प्रतिनिधि यूनियन इस मामले को लेकर खासी नाराज बताई जा रही है। इनका कहना है कि यदी तबादला हुआ तो वह प्रबंधन का साथ नहीं देंगे। झांसी वाले नेताजी की चर्चा तो यह भी है कि उन्होंने न केवल झांसी प्रबंधन को परेशान किया बल्कि भोपाल में रहते हुए एक अफसर के साथ काफी गालीगलौच भी की थी। यही नहीं भेल के एक नेता के साथ भी गंभीर मारपीट की शिकायतें हुई थी और सीआईएम ब्लॉक में भी काफी गदर किया था। हाल ही में कारखाने में आकर न केवल प्रदर्शन किया बल्कि प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की। ऐसे में उनके मामले में और क्या क्या कहा जाए। रही बात इस यूनियन के कोषाध्यक्ष की तो उन्होंने तो ठान ही लिया है कि जब तक यूनियन बर्बाद न हो जाए तब चैन की सांस नहीं लेंगे। पूरी यूनियन पर कब्जा करने की साजिश के चलते इस यूनियन के कई नेता एक अन्य यूनियन में शामिल होने की तैयारी में लगे है।

भेल के गेट पर कॉपर चोर पकड़ाया

चर्चा हैं कि यूं तो भेल कारखाने में कॉपर चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। पहले एक प्रबंधक स्तर का अधिकारी कॉपर चोरी के मामले में पकड़ाया सारे सबूत उसके खिलाफ होने के बाद उसको प्रबंधन ने बहाल कर झांसी यूनिट भेज दिया। इसी तरह के कई मामले में जांच कमेटी तक फेल हो गई। मंगलवार को भेल के 5 न गेट पर 3 नं ब्लॉक में कार्यरत ठेका मजदूर चोरी से कॉपर लेे जाते हुए पकड़ाया। यह मामला प्रबंधन ने गोविंदपुरा थाने को सौंप दिया है। चर्चा यह भी यह है कि मामला ठेका मजदूर का पकड़ाना या कॉपर चोरी जैसा नहीं है बल्कि मजदूर ने जिन अफसरों के खिलाफ कॉपर चोरी में शामिल होने के आरोप जड़ दिए और प्रबंधन ने उसे नजरअंदाज कर दिए यह बड़ी बात है। यदि यह हालात रहे तो पुराने कॉपर चोर मैनेजर सहित अन्य इस काम में शामिल मजे में रहेंगे और मजदूर और कर्मचारी फंसते रहेंगे।

Latest articles

इंद्रपुरी मंडल ने मनाई अटल बिहारी वाजपेयी जयंती, सेवा कार्यों के साथ निकाली स्वच्छता रैली

भोपाल।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन इंद्रपुरी...

भोपाल में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित, अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी पर हुआ भव्य आयोजन

भेल भोपाल।श्री संत रविदास सेवा संस्थान भोपाल मध्यप्रदेश के तत्वावधान में  गुरूवार को  बाबूलाल...

8000 पेड़ों की कटाई के विरोध में विशाल धरना-प्रदर्शन पर्यावरण संरक्षण की उठी मजबूत आवाज

भोपाल।शहर में प्रस्तावित 8000 पेड़ों की कटाई के विरोध में एक विशाल और शांतिपूर्ण...

More like this

बीएचईएल कारखाने के एफसीएक्स विभाग में ठेकेदारों के बल्ले—बल्ले

अजीबो गरीब बता है कि बीएचईएल का शीर्ष प्रबंधन बचत—बचत की बात कर रहा...

बीएचईएल के एचआर निदेशक कृष्ण कुमार ठाकुर जा सकते हैं एनएमडीसी में

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के निदेशक (मानव संसाधन) कृष्ण कुमार ठाकुर के एनएमडीसी...

थ्रिफ्ट का एक बंदा सब पर भारी एचआर में भेजो साहब!

भेल की गपशप—केसी दुबे पिछले दो माह से राजनीति का अखाड़ा बनी बीएचईई थ्रिफ्ट एंड...