14.5 C
London
Friday, October 17, 2025
Homeभेल मिर्च मसालाजलवा हैं बीएचईएल ट्रेक्शन मोटर के एक अफसर का

जलवा हैं बीएचईएल ट्रेक्शन मोटर के एक अफसर का

Published on

भोपाल

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल के जब से एक ईमानदार अफसर चेयरमैन बने हैं तब से यह कहा जाने लगा कि अब बीएचईएल की किसी यूनिट में भी गलत अफसरों की नहीं चलेगी लेकिन भोपाल यूनिट में एक अफसर की मनमानी का आलम यह है कि पूरा विभाग उनसे परेशान हैं और उनका जलवा कायम है। हाई पॉवर की धमकी देकर उनकी दादागिरी की हदें पार हो गई। अब तो भोपाल यूनिट के मुखिया भी उनकी नाक में नकेल डालने में नाकाम साबित हो रहे है। इससे उनके विभाग के सीनियर अफसर जिनका प्रमोशन भी होना हैं वह भी असहाय महसूस कर रहे है। वैसे भी एक विभाग में एक ही पद के दो अफसरों का बिठा देना भी गलत है। मामला कुछ इस तरह से चर्चाओं में हैं कि इन साहब का जैसे ही प्रमोशन हुआ इनका तबादला भोपाल यूनिट से बाहर कर दिया जाएगा। आननफानन में इन साहब ने तीन माह के लिए यह तबादला रूकवा भी लिया और जैसे ही तीन माह पूरे हुए तो साहब ने चौथे माह फिर एक्सटेंशन ले लिया। ऐसे में विभाग के लोगोंं तो यह तो समझ आ ही गया कि साहब पावरफुल है लेकिन सारी बातें तब समझ में आई जब इस विभाग में एक सैंकड़ा से ज्यादा जॉब फेल हा गए इस बात की आपत्ति उठाने वाले एक एजीएम को इन साहब ने बाहर का रास्ता दिखा दिय यानी तबादला करा दिया। यही नहीं एक अन्य अफसर का भी तबादला कर दिया। ऐसे में पूरे विभाग में इनका जलवा कायम हो गया। इनके सीनियर अफसर भी इनसे डरने लगे। चर्चा यह भी हैं कि यह वहीं साहब है जब इसी विभाग में रहते हुए पीथमपुर की दो कंपनियों को नियम विरूद्ध सपोर्ट किया था वे भी एक पूर्व जीएम से मिलकर साफ जाहिर है कि ऐसे में इसी विभाग में टिके रहना बहुत बड़ी बात है। अब तो लोग कहने लगे हैं कि इन साहब का कहीं न कहीं आरएसएस से रिश्ता जरूर है।

Latest articles

रानी कमलापति स्वदेशी मेला का शुभारंभ आज शाम 5 बजे

आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत स्वदेशी वस्तुओं ओ अपनाने, व्यापक प्रचार प्रसार हेतु गौहर...

थ्रिफ्ट का एक बंदा सब पर भारी एचआर में भेजो साहब!

भेल की गपशप—केसी दुबेपिछले दो माह से राजनीति का अखाड़ा बनी बीएचईई थ्रिफ्ट एंड...

भेल के ठेका श्रमिकों पर काली दिवाली के संकटश्रमिकों ने किया पिपलानी शास्त्री मार्केट में प्रदर्शनबोनस का भुगतान न होने से श्रमिकों में आक्रोश

भेल भोपाल ।भेल भोपाल वर्ड्स कॉन्ट्रैक्ट यूनियन के पदाधिकारी ने शास्त्री मार्केट पिपलानी में...

More like this

थ्रिफ्ट का एक बंदा सब पर भारी एचआर में भेजो साहब!

भेल की गपशप—केसी दुबेपिछले दो माह से राजनीति का अखाड़ा बनी बीएचईई थ्रिफ्ट एंड...

भेल थ्रिफ्ट में ताला तोड़ने के राजनीतिक समीकरण

केसी दुबे, भोपालभेल थ्रिफ्ट में ताला तोड़ने के राजनीतिक समीकरण,भेल में भी अजीबो—गरीब नजारे...

भेल ने प्रतिनिधि यूनियन के चुनाव को लेकर अटकलों का बाजार गरम

केसी दुबेभेल ने प्रतिनिधि यूनियन के चुनाव को लेकर अटकलों का बाजार गरम,भारत हेवी...