15.3 C
London
Thursday, October 16, 2025
Homeभेल मिर्च मसालासावधान ! भेल भोपाल यूनिट का काम संभालने आ रहे हैं सिंघम

सावधान ! भेल भोपाल यूनिट का काम संभालने आ रहे हैं सिंघम

Published on

भोपाल

एक लंबे अरसे से भेल भोपाल यूनिट एक तेज तर्रार अफसर की जरूरत महसूस की जा रही थे । उसे भेल दिल्ली कॉरपोरेट के मुखिया ने पूरी कर दी । कारखाने में आये दिन धरना प्रदर्शन और जन्मदिन का जश्र आम कर्मचारियों और अधिकारियों का काफी खल रहा था । इससे ने केवल प्रोडक्शन पर असर पड़ रहा था बल्कि काम करने वाले कर्मचारी डरा-डरा सा महसूस कर रहे थे । सरल और मिलन सार व्यक्तित्व के धनी वर्तमान कार्यपाल निदेशक के स्वभाव का फायदा लोग उठा रहे थे । इसी के चलते जब कार्यपालक निदेशक पद की प्रमोशन लिस्ट जारी हुई तो लोग चौंक पड़े कि भोपाल कॉडर के झांसी में पदस्थ जीएम हेड विनय निगम को भोपाल यूनिट भेजने के आदेश भी जारी कर दिये । फिर क्या था दूसरे दिन से ही कारखाने में यह चर्चा का दौर शुरू कि होशियार भोपाल यूनिट को सुधारने सिंघम ईडी आ रहे हैं यूं भी उनके आने की खबर से हड़कंप तो मचा हुआ है वहीं कुछ लोगों में घबराहट भी देखी जा रही है दरअसल कुछ सालों से एमके दुबे,एसआर प्रसाद और युगांधर जैसे तेज तर्रार तत्कालीन ईडी की जरूरत मेहसूस की जा रही थी । झांसी यूनिट में बेहतर परफारमेंश करने के बाद श्री निगम का तबादला भोपाल यूनिट कर दिया गया । अब सिंघम स्टाईल में काम करने वाले और भोपाल यूनिट से पूरी तरह वाकिफ श्री निगम इस यूनिट में कुछ कर दिखाने ही आये हैं । अनुशासनहीनता उन्हें बर्दाश्त नहीं इसलिये काम न करने वालों की खैर नहीं यह तो नेता भी समझते हैं कि आगे क्या होगा । चर्चा है कि मामला गंभीर है ईडी साहब सिंघम स्टाईल में काम करेंगे ।

भेल भोपाल में कौन बनेगा अपर महाप्रबंधक से महाप्रबंधक

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल भोपाल के कई अफसर अपर महाप्रबंधक से महाप्रबंधक पद पर प्रमोशन की लिस्ट देर से जारी होना कोई नई बात नहीं फिर भी ईडी की प्रमोशन लिस्ट साक्षात्कार के तुंरत बाद निकल जाने के बाद अफसरों में यह उम्मीद जारी है कि यह लिस्ट भी इसी माह जारी हो जायेगी । कौन बनेगा महाप्रबंधक उसको लेकर भी कई तरह की अटकलें लग रही है । साफ जाहिर है कि नये ईडी की आमद और पुराने की विदाई प्रमोशन पाने वाले अफसरों का इधर-उधर होना लाजमी है । इस कारखाने में नये ईडी आयेंगे तो अपने पसंद के महाप्रबंधक भी लायेंगे तो लाजमी है कि थोड़ा बहुत इधर-उधर तो होगा ही । वैसे भी इस यूनिट में अपर महाप्रबंधक राजीव सरना, आलोक संगर, बीएस राव, राजकुमार जैन, एचके पटेल, पीके नायक, रामभाऊ पाटिल, राघवेन्द्र शुक्ला, शैलेन्द्र महाजन, एमके मलहान और श्रीलश्कर का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है । इसके अलावा नये ईडी पसंद क्या होगी वह तो लिस्ट जारी होने के बाद पता चल पायेगा । यह अलग बात है कि जिसकी ज्यादा एप्रोच है वह भी बाजी मार सकता है । यह भी कहा जा रहा है कि अपर महाप्रबंधक रामभाऊ पाटिल पर विजिलेंस की जांच महाप्रबंधक अमिताभ दुबे की तरह खत्म हो चुकी है इसलिये उनका महाप्रबंधक बनना लगभग तय माना जा रहा है आगे भगवाल ही मालिक यूं तो 25 जून को प्रमोशन लिस्ट भेल दिल्ली कॉरपोरेट द्वारा जारी की जाती है लेकिन ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी लिस्ट नहीं निकल सकी । भेल के अपर महाप्रबंधकों को प्रमोशन लिस्ट निकलने का इंतजार है ।

 

Latest articles

रानी कमलापति स्वदेशी मेला का शुभारंभ आज शाम 5 बजे

आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत स्वदेशी वस्तुओं ओ अपनाने, व्यापक प्रचार प्रसार हेतु गौहर...

थ्रिफ्ट का एक बंदा सब पर भारी एचआर में भेजो साहब!

भेल की गपशप—केसी दुबेपिछले दो माह से राजनीति का अखाड़ा बनी बीएचईई थ्रिफ्ट एंड...

भेल के ठेका श्रमिकों पर काली दिवाली के संकटश्रमिकों ने किया पिपलानी शास्त्री मार्केट में प्रदर्शनबोनस का भुगतान न होने से श्रमिकों में आक्रोश

भेल भोपाल ।भेल भोपाल वर्ड्स कॉन्ट्रैक्ट यूनियन के पदाधिकारी ने शास्त्री मार्केट पिपलानी में...

More like this

थ्रिफ्ट का एक बंदा सब पर भारी एचआर में भेजो साहब!

भेल की गपशप—केसी दुबेपिछले दो माह से राजनीति का अखाड़ा बनी बीएचईई थ्रिफ्ट एंड...

भेल थ्रिफ्ट में ताला तोड़ने के राजनीतिक समीकरण

केसी दुबे, भोपालभेल थ्रिफ्ट में ताला तोड़ने के राजनीतिक समीकरण,भेल में भी अजीबो—गरीब नजारे...

भेल ने प्रतिनिधि यूनियन के चुनाव को लेकर अटकलों का बाजार गरम

केसी दुबेभेल ने प्रतिनिधि यूनियन के चुनाव को लेकर अटकलों का बाजार गरम,भारत हेवी...