14.5 C
London
Friday, October 17, 2025
Homeभेल मिर्च मसालाकौन बनेगा बीएचईएल का ईडी

कौन बनेगा बीएचईएल का ईडी

Published on

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल का कौन बनेगा ईडी इसको लेकर अटकलों का बाजार गरम है। हालांकि भेल के मुखिया को यह लिस्ट जल्द निकाल देनी चाहिए थी, लेकिन देर आयद दुरुस्त आयद की तर्ज पर अगले माह तक लिस्ट जारी होने की उम्मीद है। खबर है कि भेल भोपाल यूनिट से महाप्रबंधक रुपेश तेलंग, महाप्रबंधक विपुल अग्रवाल, महाप्रबंधक प्रदीप कुमार उपाध्याय और रिजवान सिदृदीकी के नाम चर्चाओं में हैं। चर्चा यह भी है कि एमएम के महाप्रबंधक विपुल अग्रवाल ईडी बनकर बाहर नहीं जाना चाहते। बाकी तीनों महाप्रबंधक पूरी तरह दौड में शामिल हैं। चर्चा है कि 2020 के महाप्रबंधक रिजवान सिदृदीकी को झांसी यूनिट का ईडी बनाया जा सकता है। वह ट्रैक्शन मोटर विभाग से जुडे हैं। झांसी के वर्तमान ईडी विनय निगम 24 जनवरी 2025 को रिटायर होंगे। ऐसे में श्री सिदृदीकी का यहां का ईडी बनना लगभग तय जाना जा रहा है। रही बात रुपेश तेलंग की तो इनके खिलाफ सीवीओ की जांच होने के कारण इनका ईडी बनना मुश्किल दिखाई दे रहा है। हां यह जरूर है कि यह जांच नवंबर तक खत्म हो गई तो कतार में लग सकते हैं।2020 के स्विच गियर विभाग में पदस्थ महाप्रबंधक प्रदीप कुमार उपाध्याय भी ईडी बनने की कतार में हैं। अब देखना यह है कि इनमें से कौन ईडी बन सकता है।

अब भेल भोपाल यूनिट के जीएम एचआर का इंतजार

भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक वीरेंद्र कुमार सिंह वर्तमान में महाप्रबंधक मानव संसाधन के पद पर विराजे हैं। यूं तो वे 2018 के महाप्रबंधक हैं। अब तक उन्हें ईडी बन जाना चाहिए था, लेकिन लिस्ट न निकलने से उनका ईडी बनना मुश्किल दिखाई दे रहा है। वह जनवरी 2025 में रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में नए महाप्रबंधक मानव संसाधन के पद पर कौन बैठेगा इसका सभी को इंतजार है। वर्तमान में सीनियर महाप्रबंधकों में रुपेश तेलंग, विपुल अग्रवाल, प्रदीप उपाध्याय का नाम ज्यादा चर्चाओं में है। यह कहा जा रहा है कि इनमें से जो भी ईडी नहीं बनेगा वही इस पद का प्रबल दावेदार होगा। चर्चा यह भी है कि क्वालिटी विभाग का काम देख रहे महाप्रबंधक जीपी बघेल भी रेस में शामिल हो सकते हैं। देखना यह है कि भोपाल यूनिट के मुखिया किसके नाम पर मुहर लगाते हैं।

Latest articles

रानी कमलापति स्वदेशी मेला का शुभारंभ आज शाम 5 बजे

आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत स्वदेशी वस्तुओं ओ अपनाने, व्यापक प्रचार प्रसार हेतु गौहर...

थ्रिफ्ट का एक बंदा सब पर भारी एचआर में भेजो साहब!

भेल की गपशप—केसी दुबेपिछले दो माह से राजनीति का अखाड़ा बनी बीएचईई थ्रिफ्ट एंड...

भेल के ठेका श्रमिकों पर काली दिवाली के संकटश्रमिकों ने किया पिपलानी शास्त्री मार्केट में प्रदर्शनबोनस का भुगतान न होने से श्रमिकों में आक्रोश

भेल भोपाल ।भेल भोपाल वर्ड्स कॉन्ट्रैक्ट यूनियन के पदाधिकारी ने शास्त्री मार्केट पिपलानी में...

More like this

थ्रिफ्ट का एक बंदा सब पर भारी एचआर में भेजो साहब!

भेल की गपशप—केसी दुबेपिछले दो माह से राजनीति का अखाड़ा बनी बीएचईई थ्रिफ्ट एंड...

भेल थ्रिफ्ट में ताला तोड़ने के राजनीतिक समीकरण

केसी दुबे, भोपालभेल थ्रिफ्ट में ताला तोड़ने के राजनीतिक समीकरण,भेल में भी अजीबो—गरीब नजारे...

भेल ने प्रतिनिधि यूनियन के चुनाव को लेकर अटकलों का बाजार गरम

केसी दुबेभेल ने प्रतिनिधि यूनियन के चुनाव को लेकर अटकलों का बाजार गरम,भारत हेवी...