भेल भोपाल।
भेल के फाउंड्री गेट क्रांति स्थल पर इंटक ने किया सत्याग्रह,भेल कर्मचारियों के ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु 9 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन की पूर्व संध्या पर हेम्टू इंटक यूनियन ने 5 नंबर फाउंड्री गेट क्रांति स्थल पर विशाल सत्याग्रह किया। हेम्टू इंटक यूनियन के अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा की 9 अगस्त 1942 भारत छोड़ो आंदोलन देश की एकता के नाम से जाना जाता है।
यह भी पढ़िए: सांसद आलोक शर्मा ने विमानन मंत्री से मांगी सिंगापुर-दुबई फ्लाइट
इस अवसर पर भेल भोपाल के समस्त कर्मचारियों को भी एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के अंत में एचएमएस यूनियन के महासचिव अमर सिंह राठौर के दुःखद निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धान्जली अर्पित की गई। यूनियन के मीडिया प्रभारी सीआर नामदेव ने सत्याग्रह में आये हुए लोगों का आभार व्यक्त किया।