भेल भोपाल।
आगा क्लब बीएचईएल भोपाल द्वारा पोते की पाती, चिट्ठी आई है एक अनूठी प्रतियोगिता का आयोजन क्लब ग्राउंड पर किया गया। इसमें कक्षा 4 से कक्षा 10 तक कुल 35 बच्चों ने प्रतिभागिता की। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य चिट्ठी लिखकर अपने दादा दादी या नाना नानी तक अपने मन की भावनाओं को व्यक्त करना था। बच्चों ने बहुत सुंदर शब्दों में दिल को छूने वाले भाव पोस्टकार्ड में लिखे। बाद में इन्हें निर्णायक मंडल के द्वारा जांचकर बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गया।
जिसमें प्रथम पुरस्कार मो. उस्मान, द्वितीय अमित रंजन साहू, तृतीय पुरस्कार आरुष स्वर्णकार, सांत्वना पुरस्कार क्रमशः आराध्या श्रीवास्तव, समृद्धि पीहू, प्रकृति चौरे को प्रदान किए गए अन्य सभी बच्चों को प्रतिभागिता पुरस्कार के साथ सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि जीपी बघेल महाप्रबंधक(गुणता) बीएचईएल भोपाल और विशिष्ट अतिथि देवमुनि शर्मा (पोस्ट मास्टर पिपलानी) के द्वारा किया गया।
जीपी बघेल ने कहा कि कुछ ऐसा हो कि दादा दादी को पत्र लेखन की आवश्यकता ही न हो, होना यह चाहिए कि दादा दादी एक ही घर में रहे। देवमुनि शर्मा(पोस्टमास्टर पिपलानी) द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई और पोस्ट ऑफिस विजिट करने का निमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर क्लब के पूर्व महासचिव विमल साहू, संजय श्रीवास, निर्मल बोवाड़े, मनोज बुद्धिराजा, मनोज गायकवाड़, महासचिव वेदप्रकाश शर्मा, विनय सविता, प्रवीण कुशवाहा, राजेश बर्मन और समस्त अभिभावक उपस्थित थे।