भोपाल
भेल कारखाने के 15 से 20 हजार कर्मचारियों की सुविधा के लिए प्लांट में फायर ब्रिगेड के पास एसबीआई के दो एटीएम लगाए गए थे, लेकिन यह अक्सर बंद रहते हैं। इनमें न सिर्फ एसी खराब हैं बल्कि गेट भी नहीं हैं। कर्मचारियों का कहना है कि यह एमटीएम या तो अक्सर खराब रहते हैं या फिर उसमें पैसे नहीं होते। इसके कारण कर्मचारियों को उपरोक्त सुविधा का लाभ सुचारू रूप से नहीं मिल पा रहा है। लिहाजा यह व्यवस्था सुधारी जाए।