मरीज लगा रहे हैं चक्कर, लापरवाही के चलते मरीजों में नाराजगी
भेल भोपाल
भेल क्षेत्र के सोनागिरी स्थित राज्य बीमा अस्पताल के हालात सुधरने के बजाए दिनोंदिन बिगड रहे हैं। केंद्र सरकार के अधीन होने के बावजूद मरीजों को न तो बेहतर इलाज मिल रहा है न ही दवाएं। इसका खामियाजा गरीब श्रमिकों को भुगतना पड रहा है। यह आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह परमार ने बताया कि 10 दिन से दवाई आना बंद हो गई हैै हॉस्पिटल में मरीज परेशान हैं।
कोई सुनने वाला नहीं है। यहां रोजाना बडी संख्या में श्रमिकों के परिजन इलाज कराने आते हैं। अक्सर तो रूटिन दवाएं ही नहीं मिलतीं। इसके लिए उन्हें कई चक्कर लगाना पडते हैं। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि बीमा अस्पताल में व्यवस्थाओं में जल्द सुधार होना चाहिए।