भेल भोपाल।
महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने कांग्रेस ने दिया धरना,भोपाल जिला कांग्रेस ने सोमवार को मिंटो हाल स्थित गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया। कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी पर लगातार हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना ने कहा कि धरने के दौरान सभी दोषियों पर तत्काल कठोर कार्यवाही किए जाने एवं श्री पटवारी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठाई।
यह भी पढ़िए: जवाहर लाल नेहरू स्कूल से निकली साईकिल रैली
धरने में उपस्थित श्रमिक नेता दीपक गुप्ता ने कहा कि यह जीतू पटवारी के ऊपर लगातार चौथा हमला है। लोकतंत्र में इस प्रकार के हमले न केवल निंदनीय हैं, बल्कि राजनीति की गरिमा के लिए भी हानिकारक हैं। कांग्रेसजनों ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, वरिष्ठ नेता जेपी धनोपिया, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष सबिस्ता जकी, महिला जिला अध्यक्ष संतोष कंसाना, अभिषेक शर्मा, सुशील प्रजापति सहित सैकड़ों कांग्रेस जन शामिल हुए।