भेल भोपाल।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल के उप महाप्रबंधक व बीएचईई थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट को—आपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष बसंत कुमार एक मामले में पिपलानी पुलिस ने थाने बैठाकर पूछताछ की। यह सिलसिला लगातार दो दिन तक चलता रहा। पुलिस के मुताबिक यह संस्था से जुड़ी एक शिकायत को लेकर है। फिलहाल पुलिस ने थाने में बुलाकर सिर्फ पूछताछ की है। अभी तक इस मामले में कोई भी एफआईआर होने की खबर नहीं है।
जानकारी के अनुसार उक्त प्रकरण में शिकायत थाना पिपलानी में 2022 में बसंत कुमार के विरुद्ध 2019 आम सभा में किसी सदस्य के अनुपस्थित रहने के बावजूद उपस्थिति दर्ज करने हेतु बाद में फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कराए गए थे उक्त प्रकरण की शिकायत 2022 में एक यूनियन के पदाधिकारी द्वारा थाना पिपलानी में की गई थी उसी प्रकरण में उन्हें तलब किया गया होगा। इस शिकायत को पुलिस ने फिर से जांच में ले लिया है। इस संबंध में अध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा है कि मैं कोई जानकारी नहीं दे सकता।
यह भी पढ़िए: मध्यप्रदेश में IAS अधिकारियों के तबादले, 5 जिलों के कलेक्टर बदले