भेल भोपाल।
हेम्टू इंटक के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन को ज्ञापन सौंपा। जिसमें 12 सितंबर को होने वाले सब-कमेटी की बैठक में कर्मचारियों के ज्वलंत विषयों का निराकरण की बात कही गई है।यूनियन की मुख्य मांगों में भेल की जमीन पर पहला हक भेल में कार्यरत कर्मचारियो का है।
अतः भिलाई पैर्टन पर भेल की जमीन का मालिकाना हक भेल कर्मियों को दिया जाए, रेल्वे एवं कोल के पैर्टन पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रारंभ हो, मिनिमाईज की गई रिवार्ड स्कीम को रिवाईज कर कम से कम 10 हजार रूपये प्रतिमाह का भुगतान करने, ईपीएस 95 हायर पेंशन का लाभ हैदराबाद बीएचईएल की तर्ज पर भेल भोपाल के कर्मचारियों को भी मिले यह सुनिश्चित हो जैसी मुख्य मांगे शामिल हैं। प्रतिनिधि मंडल में राजेश शुक्ला अध्यक्ष, अजीत गोंड महामंत्री, मिथलेश तिवारी कोषाध्यक्ष, फजल खान, रंजीत चंद्रावत,ललित रायचंदानी, जितेंद्र मालवीय आदि शामिल थे।