भेल भोपाल।
बीएचईएल भोपाल में जून 2025 में नव पदोन्नत पर्यवेक्षकों के लिए छह दिवसीय होराइजन प्रोग्राम के प्रथम सत्र का शुभारंभ विपुल अग्रवाल, महाप्रबंधक (एमएम) एवं कार्यक्रम का समापन टीयू सिंह, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने किया। इस अवसर पर सुरेखा बंछोर उपस्थित थे। सत्र में कुल 45 नव पदोन्नत पर्यवेक्षकों ने प्रतिभागिता की।
सभी पदोन्नत प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि आप हमारे उत्पादन इकाई की सबसे महत्वपूर्ण (चाबी) हैं। आप हमारे कारखाने की वो कड़ी हैं जो कि अपने दायरे में हुए कार्य का वास्तविक इनपुट अपने से ऊपर (अधिकारी) स्तर पर पहुंचाते हैं। आपकी भूमिका उत्पादन के क्षेत्र में एक ब्रिज की तरह है; जहॉं से वास्तविक उत्पादन का आंकलन किया जाता है।
उन्होंने सभी प्रतिभागियों से कहा कि आपके काम का व्यावहारिक तरीका ही हमारे उत्पाद की गुणता और लक्ष्य को निर्धारित करता है और पूरा भी करता है । इसीलिए आपका जोश अपने कार्यक्षेत्र में हमेशा बने रहना जरूरी है। साथ उन्होने सभी प्रतिभागियों को पदोन्नत होने पर नई जिम्मेदारी निभाने के लिए शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर बोलते हुए श्री सिंह ने सभी प्रतिभागियों से कहा कि अब आपका रोल बदला है तो अब आप एक टीम लीडर की तरह कार्य करें ना कि बॉस की तरह। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे पहले जरूरी है आपके लिए स्वयं अनुशासन और समय का पालन करना एवं अपने कार्य की पूर्व प्लानिंग करना है।
यह भी पढ़िए: सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या
ये तीन बातें आपको जीरो टोलरेंस की नीति अपनाने में मदद करेंगीं तभी और आप अपने साथियों से अच्छी तरह काम करा पाएंगे। अंत में श्री सिंह ने सभी पदोन्नत प्रतिभागियों से सत्र के फीडबैक लिए एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कीर्ति सिंह, प्रबंधक (एचआरडी) ने किया।