भेल भोपाल।
विविध कला विकास समिति रामलीला पिपलानी रंगमंच के निर्माणाधीन भवन का उद्घाटन भेल भोपाल के महाप्रबंधक रुपेश तैलंग द्वारा किया गया। रामलीला प्रवक्ता अतुल मालवीय एवं महासचिव आरएस अरोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि विविध कला विकास समिति विगत 65 वर्षों से रामलीला के मंचन का सफल आयोजन कर रही है।
यह भी पढ़िए:एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता
नवनिर्मित भवन में रामलीला कलाकारों की साज-सज्जा के लिए आधुनिक मेकअप आर्टिस्टों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर शिव प्रसाद साहूआर,एन तिवारी, जीआर लिखितकर,एपी सिंह, केसी शर्मा, विश्वनाथ दशोरे,किशन चुरेंद्र,नरेश सोनकर,विकास तिवारी, राजकुमार सूर्यवंशी, दिनेश करण,आशीष पवार उपस्थित थे।