नई दिल्ली।
बीएचईएल के डायरेक्टर एसएम रामनाथन ने कहा है कि हमारा देश इंजीनियर्स दिवस 2025 मना रहा है और हम उन प्रतिभाशाली दिमागों का सम्मान करते हैं जिन्होंने भारत के इंजीनियरिंग परिदृश्य को आकार दिया है। हाइड्रो टर्बाइन से लेकर बिजली प्रणालियों तक, अनुसंधान प्रयोगशालाओं से लेकर विनिर्माण केंद्रों तक, भेल के इंजीनियर केवल उत्पाद और प्रणालियाँ ही नहीं बना रहे हैं, बल्कि वे भारत की ऊर्जा स्वतंत्रता और औद्योगिक उत्कृष्टता का निर्माण भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़िए: एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता
भेल में हमारे इंजीनियर सर एम. विश्वेश्वरैया द्वारा समर्थित नवाचार की विरासत को मूर्त रूप देते हैं। हमारे इंजीनियरिंग पेशेवर दुनिया भर में इंजीनियरिंग परिदृश्य में सीमाओं को आगे बढ़ाते और नए मानक स्थापित करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि देश भर के सभी इंजीनियरों के लिए- आपका समर्पण, नवाचार और उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता वे स्तंभ हैं जिन पर हम विकसित भारत का निर्माण कर रहे हैं।