भेल भोपाल।
राज्य मंत्री कृष्णा गौर के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का अभियान
— क्वींस किटी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर पीएम को बधा,गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी नागरिकों को राज्य मंत्री कृष्णा गौर के द्वारा आवाहन किया गया है कि ऑपरेशन सिंदूर और हर घर तिरंगा को लेकर कार्यक्रम आयोजित करें और देश प्रेम की भावना नागरिकों में प्रेषित करें।
इस क्रम को लेकर क्वींस किटी की ओर से स्वाधीनता दिवस के अवसर पर विशेष थीम पर आधारित सयाजी होटल में किया गया। इस बार की थीम ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रित रही। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने प्रधानमंत्री को देश की रक्षा, नारी के सिंदूर की रक्षा एवं ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से राष्ट्र की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों पर बधाई दी और गर्व व्यक्त किया।
सदस्याओं ने तिरंगे वाली एक जैसी साड़ी, रुद्राक्ष की माला और त्रिपुंड धारण कर पहुंचीं, जिससे देशभक्ति और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। उपस्थित सदस्याओं में हर्षा पांडे, प्रियंका शर्मा, प्रियंका धाकड़, रेखा गुप्ता, दीपाली तिवारी, रेखा ठाकुर और योगिता चावरे ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रेषित किया। कार्यक्रम देशप्रेम, नारी शक्ति और सांस्कृतिक एकता का रहा।